पन्ना: सड़क र्दुघटनाओं में 6 माह में 88 ने गंवाये प्राणढाईस, साल में 392 लोगों ने गंवाई जान

सड़क र्दुघटनाओं में 6 माह में 88 ने गंवाये प्राणढाईस, साल में 392 लोगों ने गंवाई जान
  • अमानगंज-पवई क्षेत्र में हो रहे सर्वाधिक हादसे
  • नेशनल हाईवे के मार्ग
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की सडकें लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रह गई हैं आए दिन हो रहे हादसों और बढते ट्राफिक ने सडक पर चलना मुश्किल कर दिया है। जिले में लगभग हर दूसरे दिन कोई गंभीर सडक हादसा होता है जिसमें लोगों की जान जा रही है। ऐसे में लगातार हो रहे हादसों में कमी के लिए सार्थक प्रयासों की जरूरत है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिले के पवई एवं अमानगंज थाना क्षेत्र में सर्वाधिक सडक हादसों में लोगों ने जान गंवाई है। वहीं कोतवाली पन्ना एवं शाहनगर थाना क्षेत्र में भी हादसों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। बताया जाता है कि औद्योगिक विकास के साथ जिले में जेके सीमेंट सहित बडे विकास कार्यों के चलते बढे ट्राफिक ने जिले की सडकों को र्दुघटनाओं से भर दिया है। विगत ढाई वर्षों में 392 सडक हादसे दर्ज किए गए हैं। गत वर्ष में अभी 6 माह में ही 88 लोगों की मौत सडक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जिले में आईपीसी की धारा 304ए के तहत जो प्रकरण पंजीबद्ध किये गऐ हैं उनमें अमानगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में 15 एवं 2023 में 14 लोग सडक हादसे का शिकार हुए। जबकि वर्ष 2024 के 6 माह में ही 19 लोगों ने जान गंवाई। इसी क्रम में पवई थाना क्षेत्र में 2022 में 18 एवं 2023 में 21 लोगों की सडक हादसे में मौत हुई हे। वहीं शाहनगर थाना क्षेत्र में विगत 6 माह में ही 10 लोग असमय मौत का शिकार हुए। वर्ष 2023 में पूरे साल में शाहनगर थाना क्षेत्र में 10 लोगों की जान गई थी। इसी क्रम में पन्ना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भी हादसों का ग्राफ बढा है। पन्ना में वर्ष 2022 में 22 लोग हादसे में जान गवां चुके थे जबकि 2023 में 14 मौंते दर्ज हुईं। वहीं इस वर्ष 2024 में अब तक 11 लोग सडक हादसों का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। स्पष्ट है कि हादसों का ग्राफ लगातार बढ रहा है। ऐसे में हादसों में कमी लाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। गौरतलब है कि सडक सुरक्षा समिति की बैठक में हादसों पर चिंता जताई गई थी और हादसों में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने थे लेकिन मौके पर यह कार्य नजर नहीं आते। सडक हादसों में हो रही लगातार मौतों के लिए अब जिम्मेदारी तय करनी चाहिए जिससे हादसों को लेकर प्रशासन संवेदनशील हो सके।

जनवरी 2022 से 25 जून 2024 तक सडक दुर्घटनायें

थाना क्षेत्र मौत

अमानगंज 48

कोतवाली पन्ना 47

पवई 45

अजयगढ 36

शाहनगर 34

सिमरिया 33

देवेन्द्रनगर 33

रैपुरा 28

सलेहा 24

गुनौर 22

बृजपुर 22

धरमपुर 13

सुनवानी 04

मडला 03

योग 392

इनका कहना है

सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करें। बगैर हेलमेट या चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के बगैर यदि कोई चलता है तो चालानी कार्यवाही की जाए। अभी पिछले माह 4000 चालान किए गए हैं। इतने ही चालान इस माह किए जाएंगे। पुलिस विभाग स्कूलों, कॉलेजों में भी जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम के लिए जागरूक कर रही है। हमने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पत्र भी लिखकर कहा है की जो लगातार मडला घाटी में जाम लगता है यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जिम्मेदार माना जाएगा।

Created On :   11 July 2024 12:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story