हादसों का शनिवार: 5 सडक़ दुर्घटनाओं में पुलिस कांस्टेबल समेत 5 की मौत,पांच जख्मी
- घायलों में सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल शामिल
- शनिवार के दिन सतना और मैहर जिलों में कई हादसे
- दो हादसे अचानक, ट्रैक्टर पलटा ट्रक पेड़ से टकराया
डिजिटल डेस्क, सतना। शनिवार का दिन सतना और मैहर जिलों के लिए हादसों के नाम रहा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 घंटों के दौरान घटित हुए 5 गंभीर सडक़ दुर्घटनाओं में पुलिस आरक्षक समेत 5 लोगों की जान चली गई। सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल समेत 5 बुरी तरह घायल हैं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
केस-1
अमदरा टीआई संजय दुबे ने बताया कि ऋषिकेश पुत्र राजू कुशवाहा 19 वर्ष और सुरेन्द्र उर्फ चमन पुत्र विजय कुशवाहा 20 वर्ष, निवासी पुंछी थाना कुठिला, जिला कटनी, शुक्रवार रात को बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएल 5586 पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी लगभग 9 बजे झुकेही में कैमोर रोड पर ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 2686 ने जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बुरी तरह घायल ऋषिकेश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुरेन्द्र को एम्बुलेंस से आनन-फानन कटनी जिला चिकित्सालय रवाना किया गया। शनिवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए के तहत कायमी की गई, इसके साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
केस-2
बदेरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे एक युवक की जान चली गई। टीआई आदित्य सेन ने बताया कि शिवम सिंह पुत्र गंगा सिंह रघुवंशी 27 वर्ष, निवासी बराकला, किसी काम से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजे 5498 को लेकर जा रहा था। इसी दौरान एमपीईबी कार्यालय के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई और घिसटते हुए झाडिय़ों में जा गिरी। इस दुर्घटना में गंभीर चोट आने से शिवम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
केस-3
जैतवारा थाना अंतर्गत दुदुआर के पास ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि भोला पुत्र कल्लू मवासी 35 वर्ष, निवासी जिल्लहा, थाना मझगवां, शनिवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 12 बजे अपने परिचित सक्षम पुत्र हीरामणि द्विवेदी 19 वर्ष, निवासी मोहनी थाना बरौंधा, के साथ ट्रैक्टर लेकर काम पर जा रहा था। इसी दौरान ढलान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे पलट गया, जिससे दोनों लोग नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। अंतत: उनके मोबाइल फोन के जरिए शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई और फिर घर वालों के आने पर कोठी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
केस-4
मझगवां थाना अंतर्गत कडिय़न मोड़ के पास ट्रक अचानक पेड़ से टकरा गया, जिससे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक सुनील पुत्र धर्मराज 30 वर्ष, निवासी बैढऩ, जिला सिंगरौली, ट्रेलर ट्रक लेकर चित्रकूट की तरफ जा रहा था। तब शनिवार तडक़े कडिय़न मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोर से हुई कि ट्रक का केबिन बुरी तरह पिचक गया और ड्राइवर अंदर ही फंस गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर सुनील को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना रेफर कर दिया गया।
केस-5
नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को जिला न्यायालय ला रही पुलिस जीप सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक आरक्षक की जान चली गई, तो वहीं चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल समेत आरोपी घायल हो गया। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पोंड़ी चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी, अपने सहकर्मी प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा और आरक्षक क्रांती मिश्रा के साथ एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को लेकर शनिवार शाम न्यायालय आ रहे थे, तकरीबन सवा 5 बजे सोहावल मोड़ से आगे पहुंचते ही गलत दिशा से बाइक सवार अचानक सामने आ गया, जिसको बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनको आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया।
Created On :   2 Jun 2024 9:37 AM IST