Shahdol News: आए दिन खराब रहती हैं 108 एंबुलेंस, मरीज परेशान, निपनिया, जयसिंहनगर और ब्यौहारी अंचल में चलने वाली एंबुलेंस कई माह से खराब

आए दिन खराब रहती हैं 108 एंबुलेंस, मरीज परेशान, निपनिया, जयसिंहनगर और ब्यौहारी अंचल में चलने वाली एंबुलेंस कई माह से खराब
  • शहडोल में 108 एंबुलेंस की बदहाल व्यवस्था
  • ब्यौहारी व जयसिंहनगर में मरीज व परिजनों हो रहे परेशान
  • एंबुलेंस की मरम्मत में लग रहा समय

Shahdol News: इमरजेंसी में जरूरतमंदों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाने के दावों के बीच जिले के ब्यौहारी व जयसिंहनगर में मरीज व परिजनों की परेशानी कम नहीं हो रही है। यहां निपनिया व जयसिंहनगर क्षेत्र में दौडने वाली दो एंबुलेंस क्रमश: जनवरी और नवंबर माह से ब्यौहारी स्थित गैराज में मरम्मत के लिए खड़ी है। यही स्थिति अन्य गाडिय़ों की है। यहां तीन से ज्याद एंबुलेंस आए दिन गैराज में खड़ी रहती है।

इनमें किसी का इंजन खराब तो किसी का क्लच प्लेट व अन्य खराबी। एंबुलेंस वाहनों की खराबी का सीधा खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। ब्यौहारी, जयसिंहनगर विकासखंड में 108 में फोन लगाने के बाद समय पर वाहन का नहीं पहुंचना आम समस्या बन गई है। बताया जा रहा है कि तीन एंबुलेंस खराब होने के कारण 12 कर्मचारी कई माह से घर बैठे हैं। जानकार बताते हैं कि एंबुलेंस इमरजेंसी सेवाओं में हैं, लेकिन ऐसे वाहनों के मरम्मत करने वाले फर्म को उपयुक्त भुगतान नहीं होने के कारण मरम्मत में विलंब हो रहा है। इसका सीधा खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जिले भर में 31 वाहन जिले भर में जननी एक्सप्रेस के 16, ऑटोमेटिक लाइफ सपोर्ट का एक और बेसिक लाइफ सपोर्ट के 14 वाहन मिलाकर कुल 31 वाहन हैं। इनमें से तीन से ज्यादा अमूमन खड़ी रहती है।

कोशिश रहती है सेवाओं पर असर नहीं पड़े

108 एंबुलेंस सेवाओं के डिस्ट्रिक क्वॉर्डिनेटर नौशाद हसन बताते हैं कि फिलहाल में 31 में 3 वाहन मरम्मत के लिए गैराज में हैं। चूकि वाहन मैप के आधार पर चलती है, ऐसे में जहां भी वाहन के नजदीक का कॉल आता है तो उसे वहां भेज दिया जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि वाहनों की खराबी का असर सेवाओं पर नहीं पड़े।

Created On :   20 March 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story