Year Ender 2024: साल 2024 में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने मैदान को कहा 'अलविदा', सूची में विराट-रोहित के नाम भी शामिल
- साल 2024 में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने मैदान को कहा 'अलविदा'
- सूची में विराट-रोहित के नाम भी शामिल
- कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस साल लिया संन्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 2024 का साल बेहद खास लम्हों से भरा रहा। इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पूरे विश्व में अपना डंका बजाया। लेकिन इस साल फैंस को जितनी खुशी मिली, उन्हें उतने ही दुख का सामना भी करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि भले ही टीम इंडिया विश्व विजेता बनी हो लेकिन भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों के क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने को लेकर फैंस काफी दुखी भी हुए। तो चलिए जानते हैं इस साल संन्यास लेने वाले तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में।
रोहित-विराट समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने खेल के मैदान को कहा अलविदा
साल 2024 में संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे पहले नाम आता है स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाकर आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी इस दौरान टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
इनके अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गब्बर के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दीमान साहा ने भी इस साल खेल के मैदान को अलविदा कह दिया है। हालांकि, धवन इस वक्त नेपाल प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। वहीं, कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बैटिंग कोच नियुक्त किया है।
इन विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस साल लिया संन्यास
भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही कई बड़े विदेशी क्रिकेटरों ने भी साल 2024 में खेल के मैदान को बाय कहा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर और टीम साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने पहले भी संन्यास की घोषणा की थी लेकिन टी-20 विश्व कप में दोनों खिलाड़ी नजर आए थे।
Created On :   14 Dec 2024 8:40 PM IST