WPL 2025: बेकार गई एलिस पेरी की नाबाद अर्धशतकीय पारी, शेफाली-जेस की साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेटों से दर्ज की जीत

- शेफाली-जेस की साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेटों से दर्ज की जीत
- बेकार गई एलिस पेरी की नाबाद अर्धशतकीय पारी
- शेफाली वर्मा ने खेली 80 रनों की नाबाद पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में डीसी ने 9 विकेटों से धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। टीम की इस धमाकेदार जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के दिए 148 रनों का टारगेट 1 विकेट के नुकसान पर 27 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। इसी के साथ डीसी ने टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी। टीम की कप्तान मैग लैनिंग केवल 2 रन ही बना सकी थी। लेकिन इसके बाद आरसीबी को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेस जोनासन ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम को पहला झटका कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा था। इस दौरान वह 8 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार हो गई थी। वहीं, डेनिएल वैट भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद मैदान में उतरी एलिस पेरी ने टीम की पारी को संभाला और स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। लेकिन उनकी ये शानदार अर्धशतकीय पारी बेकार गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 5 जीत हासिल हुई है। अब भी उन्हें एक मैच खेलना बाकी है। वहीं, आरसीबी की टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई है। पॉइंट्स टेबल पर वह 4 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Created On :   1 March 2025 10:44 PM IST