WPL 2025: घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी आरसीबी, जाने पिच और मौसम रिपोर्ट समेत दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी आरसीबी, जाने पिच और मौसम रिपोर्ट समेत दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • शनिवार को आमने-सामने होने वाली है आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स
  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत इस मैदान पर होने वाला है सीजन का आखिरी मुकालबा
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है। बता दें, ये मुकाबला इस मैदान पर खेला जाने वाला टूर्नामेंट के इस सीजन का आखिरी मैच है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

टूर्नामेंट के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। वडोदरा में खेले गए दोनों मैचों में उन्हें जीत मिली थी। लेकिन जब से टूर्नामेंट का वेन्यू चेंज हुआ, उनकी किस्मत ने अचानक पलटी मार दी। अपने होमग्राउंड पर अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसमें यूपी वॉरियर्स के खिलाफ सुपर ओवर में करारी शिकस्त भी शामिल है।

वहीं, टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का अभियान काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्हें अपने खेले गए 6 मैचों में 4 जीत तो 2 हार झेलनी पड़ी है। अब इस मैच में एक तरफ आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी तो दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल पर अपनी जगह बचाना चाहेगी।

मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दौरान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हवाएं पूर्व-दक्षिण-पूर्व से 13 किमी/घंटा की गति से चलेंगी, जो 35 किमी/घंटा तक की गति तक पहुंच सकती हैं। विभाग के अनुसार, बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिसका मतलब है कि बरसात की वजह से मैच में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी हमेशा से ही एक ऐसा मैदान रहा है जहां बड़े स्कोर बनाए गए हैं साथ ही इस बड़े स्कोर का पीछा भी किया गया है। इस मैदान का छोटा आकार और सपाट पिच इसे बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद बनाती हैं। यहां गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना किसी परिक्षा से कम नहीं होने वाली है। इस मैदान पर उन्हें अपनी लाइन और लेंथ में तालमेल बिठाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, तितास साधु, शिखा पांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, किम गर्थ, प्रेमा रावत/एकता बिष्ट, रेनुका सिंह।

Created On :   1 March 2025 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story