Women's T-20 World Cup: मुकाबले में टीम इंडिया ने 82 रनों से दर्ज की जीत, 90 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
- मुकाबले में टीम इंडिया ने 82 रनों से दर्ज की जीत
- 90 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा था मुकाबले की मेजबानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 विश्व कप का 12वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार 9 अक्टूबर को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से मात दी। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला था। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि टूर्नामेंट में पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल की आखिरी पायदान पर पहुंच गई थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया जीत गई थी। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पांचवे से चौथे नंबर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने लंबी छलांग लगाते हुए पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
to victories for the #WomeninBlueA marvellous 82-run win against Sri Lanka - #TeamIndia's largest win in the #T20WorldCup: ICC— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2024
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। टीम की ओर से पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। वहीं, शेफाली वर्मा ने 40 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली।
हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
दोनों सलामी बल्लेबाजी के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरी। उन्होंने कमाल की कप्तानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 52 रनों नाबाद अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Leading from the front and how!For her quick-fire captain's knock of 52* off just 27 deliveries, @ImHarmanpreet receives the Player of the Match awardScorecard ▶️ https://t.co/4CwKjmWL30#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvSL | #WomenInBlue pic.twitter.com/trbPLyxWzu— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2024
भारतीय गेंदबाजों का दिखा दमखम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नही सकी। महज 90 रन बनाकर पूरी टीम पेवेलियन रवाना हो गई। दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने क्रमशः 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, रुपाली ठाकुर ने 2 विकेट लिए। जबकि श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
Live Updates
- 9 Oct 2024 7:57 PM IST
टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
इंडियन विमेंस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना विकेट गवांए 7 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस वक्त क्रीज पर टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना मौजूद हैं।
- 9 Oct 2024 7:52 PM IST
पॉवर-प्ले की हुई समाप्ति
श्रींलका के खिलाफ टी-20 विश्व कप में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। भारतीय महिला टीम ने पॉवर-प्ले के दौरान बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं।
- 9 Oct 2024 7:50 PM IST
काफी संभल कर खेल रही महिला टीम
दुबई में हो रहे मुकाबले में टीम इंडिया काफी संभल कर रन बना रही है। पिछले मुकाबले में पॉवर-प्ले से पहले विकेट खोने के बाद टीम के लिए जीत काफी मुश्किल हो गई थी। इसलिए इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज काफी संभल कर खेलते नजर आ रहे हैं।
- 9 Oct 2024 7:43 PM IST
तीन ओवर के बाद भारत बिना किसी नुकसान के बनाए 18 रन
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के बनाए 18 रन।
- 9 Oct 2024 7:36 PM IST
पहले ओवर में भारत ने की अच्छी शुरुआत
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। पहले ओवर में स्मृति-शेफाली की जोड़ी ने टीम के लिए 5 रन बनाए।
- 9 Oct 2024 7:32 PM IST
मुकाबले की हुई शुरुआत
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर उतरी है।
- 9 Oct 2024 7:17 PM IST
भारत ने जीता टॉस
विमेंस टी-20 विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- 9 Oct 2024 7:13 PM IST
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा
- 9 Oct 2024 7:12 PM IST
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
Created On :   9 Oct 2024 7:11 PM IST