वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी यह चार टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने की भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी यह चार टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने की भविष्यवाणी
  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई अपनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनलिस्ट टीमें
  • गत विजेता इंग्लैंड समेत यह तीन टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब दो महीने से भी कम समय शेष रह गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में क्वालिफाई कर चुकी सभी दस टीमों टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सभी टीमें ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल राउंट में अपनी जगह बनाना चाहेंगी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से करीब दो महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने इस बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल राउंड में पहुंचने वाली चार टीमों का नाम बताया है।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेंगी ये चार टीमें

ऑस्ट्रेलिया को तीन बार विश्व विजेता बनाने वाले ग्लेन मैक्ग्रा के अनुसार, इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के नॉक आउट राउंड यानि सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम जगह बनाएंगी। कॉम्बिनेशन, परिस्थितियों, तैयारियों और प्रदर्शन के लिहाज से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए ये चार टीमें प्रबल दावेदार हैं। बता दें कि, इससे पहले वर्ल्ड कप विजेता भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इन्हीं चारों टीमों को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था।

डेढ़ महीने तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

गौरतलब है कि, पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। क्रिकेट का यह महाकुंभ करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इस दौरान राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी दस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को क्रमश: मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Created On :   8 Aug 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story