Team India 2025 Schedule: चैंपियनशिप ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक, एक के बाद एक कई मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम , जानें कौन-कौन सी टीमों से होगी भिड़त

चैंपियनशिप ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक, एक के बाद एक कई मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम , जानें कौन-कौन सी टीमों से होगी भिड़त
  • भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल है 2025 के लिए पैक
  • 2 बार ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
  • ये मैच खेलेगी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 कुछ अच्छा नहीं बीता है। हालांकि, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड चैंपिनयशिप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन टीम को कई बार हार का भी सामना करना पड़ा था। वहीं, साल 2025 की बात करें तो, टीम इंडिया पुरानी बातों को भूलकर एक नया इतिहास लिखने को आगे बढ़ रही है। साल 2025 में टीम इंडिया दो बड़े टूर्नामेंट भी खेलेगी।

साल 2025 के शुरू में ही, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगी। इसके बाद भारत इंग्लैंड के साथ 3 वनडे और पांच टी20 मैच भी खेलेगी। इसके बाद फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी भी खेली जाएगी।

साल 2025 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन भी खेलेगी। जिसकी शुरुआत मार्च 2025 में होगी और फाइनल मई 2025 में खेला जाएगा। आईपीएल के बाद तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौर पर जाएगी। इंग्लैंड में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। भारत का इंग्लैंड का दौरा जून से अगस्त तक चलेगा।

इसके बाद सितंबर में एशिया कप किया का आयोजन किया जाएगा। साल 2025 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत में ही खेला जाएगा। इसके बाद अक्टूबर में ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। इसके बाद अक्टूबर से नवंबर के बीच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और पांच टी20 खेलने हैं। नवंबर में ही दक्षिण अफ्रिका की टीम भारत आएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर से दिसंबर के बीच दो टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैच होंगे। बता दें, 2025 में टीम इंडिया काफी ज्यादा बिजी शड्यूल रहने वाला है।

साल 2025 में कौन-कौन सी टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया?

जनवरी में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद जनवरी और फरवरी में इंग्लैंड से 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। फिर फरवरी और मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मैच होगा। मार्च से लेकर मई तक आईपीएल खेला जाएगा। जून से अगस्त में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच होंगे। अगस्त में बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल होंगे। सितंबर में घर पर ही 2025 एशिया कप टी20 के फॉर्मेट में होगा। इसके बाद अक्टूबर में घर पर ही वेस्टइंडीज से दो टेस्ट होंगे। अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल होंगे। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में घर पर ही दक्षिण अफ्रिका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल होंगे।

Created On :   31 Dec 2024 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story