Syed Abid Ali Death: जीत की खुशियों के बीच आई बुरी खबर, टीम इंडिया ने खोया अपना महान क्रिकेटर, अपने समय के महान फील्डरों में था शुमार

जीत की खुशियों के बीच आई बुरी खबर, टीम इंडिया ने खोया अपना महान क्रिकेटर, अपने समय के महान फील्डरों में था शुमार
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का हुआ निधन
  • 83 वर्ष की आयु में अमेरिका में ली अंतिम सांस
  • अपने समय के महान फील्डरों में थे शुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ जहां टीम इंडिया चैंपियन बनने का जश्न मना रही थी वहीं, एक खबर ने भारतीय क्रिकेट जगत के खुशहाली भरे पलों पर गम का बादल बनकर छा गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट ने आज यानी बुधवार 12 मार्च को अपने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सैयद आबिद अली को खो दिया। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने अमेरिका में 83 वर्ष की उर्म में अंतिम सांस ली।

क्रिकेट के खेल में अपने कमाल के फिल्डिंग के लिए मशहूर सैयद आबिद अली ने टीम इंडिया के लिए 1960 और 1970 के दशक में 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

बता दें, हैदराबाद में जन्में आबिद अली ने साल 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ब्रिसबेन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने कुल 6 शिकार किए थे। आबिद ने अपने करियर में खेले गए 29 टेस्ट मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इन टेस्ट मैचों में 6 अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 1018 रन बनाए थे।

उनकी निधन की खबर मिलते ही पूरा भारतीय क्रिकेट जगत गमगीन हो गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने शोक जताते हुए कहा, "यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। अली के अंदर शेर का दिल धड़कता था, जो टीम की जरूरत के लिए कुछ भी कर सकते थे। वो चाहे ऑलराउंडर होकर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर लिया करते थे। लेग साइड की तरफ उन्होंने बहुत शानदार कैच पकड़े।"

Created On :   12 March 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story