पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत के लिए मिलाजुला रहा छठा दिन, केवल एक पदक लगा हाथ, महिलाओं की 400 मीटर रेस में मिली सफलता

भारत के लिए मिलाजुला रहा छठा दिन, केवल एक पदक लगा हाथ, महिलाओं की 400 मीटर रेस में मिली सफलता
  • दीप्ति ने जीता 400 मीटर रेस में गोल्ड
  • पैरा एथलेटिक विश्व चैम्पियनशिप 2024 में सेट किया था 55.06 सेकंड विश्व रिकॉर्ड
  • 2023 एशियाई पैरा गेम्स में तोड़ा था अमेरिका का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक के छठा दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। पांचवे दिन हुई मेडल की बरसात के बाद छठा दिन काफी सूखा रहा था। भारत की अनुभवी पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा के हाथों से पेरिस पैरालंपिक 2024 के मेडल के फिसल जाने के बाद से छठे दिन मेडल की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा था। उसी वक्त देश की बेटी दीप्ती जीवांजी ने भारत को पैरालंपिक गेम्स में एक और मेडल जीता दिया। दीप्ति जीवंजी ने टी20 कैटेगरी में महिलाओं की 400 मीटर रेस के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

तेलांगना के वारंगल में जन्मी दीप्ति जीवंजी ने टी20 कैटेगरी में महिलाओं की 400 मीटर रेस के फाइनल मुकाबले में 55.82 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। बता दें, यूक्रेन की यूलिया शुलियार ने रेस को 55.16 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया वहीं, दूसरे स्थान पर तुर्की की आयसेल ओंडर हैं। उन्होंने रेस को 55.23 सेकेंड में पूरा कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

बना चुकी है विश्व रिकॉर्ड

पैरालंपिक खेलों से पहले भी दीप्ति ने देश का नाम कई बार ऊंचा किया है। दीप्ति ने जापान के कोबे में पैरा एथलेटिक विश्व चैम्पियनशिप 2024 में उन्होंने 400 मीटर टी20 श्रेणी में 55.06 सेकंड का समय लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। साथ ही 2023 में हुए एशियाई पैरा गेम्स में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था। उन्होंने अमेरिकी ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड 55.12 सेकंड का तोड़ा था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने दिप्ती को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "पैरालिंपिक2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी20 में शानदार कांस्य पदक जीतने के लिए दीप्ति जीवनजी को बधाई। वह अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका कौशल और दृढ़ता सराहनीय है।"

Created On :   3 Sept 2024 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story