Sagar Dhankhar murder case: रेसलर सुशील कुमार को मिली रेगुलर जमानत, सागर धनखड़ हत्याकांड में काट रहा था सजा

रेसलर सुशील कुमार को मिली रेगुलर जमानत, सागर धनखड़ हत्याकांड में काट रहा था सजा
  • रेसलर सुशील कुमार को मिली जमानत
  • जूनियर पहलवान की हत्या का है आरोप
  • चार साल से तिहाड़ जेल में था बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने मर्डर केस में रेगुलर जमानत दे दी है। जस्टिस संजीव नरूला की पीठ द्वारा पारित जमानत आदेश के मुताबिक, हत्या के आरोपी पहलवान को 50 हजार रुपये का जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानती पेश करने होंगे। बता दें कि साल 2008 और 2012 के ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सुशील ने साल 2021 में साथी पहलवान सागर धनखड़ की पीटकर हत्या की थी। इससे पहले भी उसे अपने घुटने की सर्जरी के लिए कोर्ट से सात दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी।

चार साल से था तिहाड़ में बंद

सुशील कुमार हत्या के मामले में बीते चार साल से जेल में बंद था। सुशील पर आरोप है कि उन्होंने साल 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें सागर की मौत हो गई थी। तब पुलिस की जांच में सामने आया था कि सुशील ने हमला युवा पहलवानों में अपना वर्चस्व बनाने और जमीनी विवाद के लिए किया था।

पुलिस की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्टशीट के अनुसार, 4 मई 2021 को रात करीब 1 बजे छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में पहलवानों के दो गुटों में झड़प हो गई थी। इस दौरान पांच पहलवान बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें से सागर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बता दें कि अमित दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सुशील कुमार अपने दोस्तों के साथ जूनियर पहलवान को हॉकी से पीटता दिख रहा था। इसके बाद पुलिस ने सुशील कुमार को 23 मई 2021 के दिन मुंडका मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस मुताबिक , मर्डर करने के बाद सुशील 18 दिनों तक चले इस खेल के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा की यात्रा कर चुका था। आखिर में पुलिस ने 23 मई 2021 को उसे दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था।

Created On :   4 March 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story