RR vs KKR Match Preview: आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला, दोनों टीम को जीत की तलाश, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

- आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
- दोनों टीम को जीत की तलाश
- मैच प्रिडिक्शन मीटर में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल का मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीम गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीम को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन दोनों टीम के कप्तान इस मैच में जीत की तलाश में लगे हुए हैं।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे जीत के लिए ताकत झोंकते नजर आएंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में कप्तानी करने वाले रियान पराग इस मैच में भी कैप्टेंसी कर सकते हैं। वहीं, पिछले मैच में संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे। आज भी वह केकेआर के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं। केकेआर को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इधर, राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।
बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकती है। नई गेंद से यहां तेज गेंदबाज को मदद मिल सकती है। टी20 मैच में यहां चेस करना काफी मुश्किल रहता है। आईपीएल के नए नियम के चलते ओस का प्रभाव कम ही देखने को मिलेगा। ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बेहतर हो सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। जिनमें 14 मैच केकेआर जीते हैं। वहीं, राजस्थान ने भी 14 मैच जीते हैं। इसके अलावा दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले बेनतीजा रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। तब ईडन गार्डन्स में राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ 224 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
मैच प्रिडिक्शन
मैच प्रिडिक्शन मीटर में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, राजस्थान को यहां होम एडवांटेज भी मिलने की संभावना है। केकेआर की टीम राजस्थान की तुलना में ज्यादा बेहतर दिख रही है। पिच दोनों ही टीमों के लिए नई है।
राजस्थान रॉयल्स
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन- रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी
कोलकाता नाइट राइडर्स
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
Created On :   26 March 2025 4:32 PM IST