Ranji Trophy 2024-25: गोवा के बल्लेबाजों ने मिलकर मचाई तबाही, टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी कर रचा इतिहास
- गोवा के बल्लेबाजों ने मिलकर मचाई तबाही
- टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी कर रचा इतिहास
- स्नेहल और कश्यप ने की 606 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अकसर ऐसा कहा जाता है कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन रणजी ट्रॉफी में दो खिलाड़ियों ने मिलकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। दरअसल, रणजी प्लेट 2024-25 में इन दिनों अरूणाचल प्रदेश और गोवा की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। अरुणाचल के खिलाफ खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 606 रनों की पार्टनरशिप की और इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों बैटर्स की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 727 रन जोड़ लिए।
Record Alert
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 14, 2024
Goa batters Kashyap Bakle (300*) & Snehal Kauthankar (314*) have registered the highest-ever partnership in #RanjiTrophy history!
An unbeaten 606 runs for the 3rd wicket in the Plate Group match against Arunachal Pradesh
Scorecard: https://t.co/7pktwKbVeW pic.twitter.com/9vk4U3Aknk
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टीम महज 84 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद मैदान में उतरी गोवा की टीम के लिए बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने नाबाद रहकर अपने बल्ले से तबाही मचानी शुरु कर दी। इस दौरान स्नेहल ने 215 गेंदों में 314 रन और कश्यप ने 269 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन बनाए। मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप करते हुए एक नया किर्तीमान रच दिया है।
आपको बता दें, इसके पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के बल्लेबाज स्वप्निल सुगले और अंकित बवाने के नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2016-17 में खेले गए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 594 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन अब गोवा के बल्लेबाजों ने स्वप्निल और अंकित को पछाड़ते हुए सूची के पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर बड़ोदा के विजय हजारे और गुल मोहम्मद का नाम है जिन्होंने होलकर के खिलाफ खेलते हुए साल 1946-47 में 377 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी।
Created On :   14 Nov 2024 5:42 PM IST