National Games of India 2025: पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया शुभारंभ, सीएम धामी और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन रहे मौजूद
- पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया शुभारंभ
- सीएम धामी और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन रहे मौजूद
- आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं- पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मौजूद रहें। पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया।
आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं- पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। इस बार की नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हम खिलाड़ियों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मौके बना रहे हैं ताकि वे अपने सामर्थ्यों को और निखार सकें। आज सालभर में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ये नेशनल गेम्स का आयोजन यहां देवभूमि उत्तराखंड में हो रहा है यहां पर जो दर्शक देश के दूसरे हिस्से आएंगे और वे उत्तराखंड के तीसरे हिस्सों में जाएंगे। यानी इससे सिर्फ खिलाड़ियों का फायदा नहीं होता बल्कि इससे अर्थव्यवस्था भी ग्रो करती है। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। जब भारत में ओलंपिक आयोजित होगा है, तो वो भारत के खेल को एक नए आसमान पर लेकर जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे संतोष है कि आज देश फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से फिटनेस और हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जागरूक हो रहा है।
Created On :   28 Jan 2025 9:28 PM IST