NZ vs SA ODI: प्रोटियाज टीम के ओपनर ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 47 सालों पुराना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रोटियाज टीम के ओपनर ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 47 सालों पुराना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 150 रनों की दमदार पारी
  • बन गए वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • तोड़ डाला डेसमंड हेन्स का 47 सालों पुराना रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में टीम के लिए 150 रनों की जोरदार पारी खेली। इसी के साथ वह आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले डेब्यूटेंट मैथ्यू ने 148 गेंदों में 150 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस कमाल की पारी के बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 305 रनों का टारगेट सेट किया था। लेकिन केन विलियमसन की नाबाद शतकीय पारी की वजह से प्रेटियाज को हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कमाल की पारी के बदौलत मैथ्यू ने पूर्व बारबेडियन क्रिकेटर डेसमंड हेन्स (148) और अफ्गानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (127) को पछाड़ते हुए वनडे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

तोड़ डाला 47 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें, पूर्व बारबेडियन खिलाड़ी डेसमंड हेन्स ने आज से तकरीबन 47 साल पहले ये रिकॉर्ड सेट किया था। उन्होंने ये उपलब्धि साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। तब से लेकर अब तक उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में मैथ्यू ने उनके 47 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सूची के टॉप पर अपनी जगह बना ली है।

वनडे डेब्यू मैच में सार्वधिक रन बनाने वाले टॉप - 5 बल्लेबाज

1. मैथ्यू ब्रीट्जके (साउथ अफ्रीका) - 150 रन

2. डेसमंड हेन्स (वेस्ट इंडीज) - 148 रन

3. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफ्गानिस्तान) - 127 रन

4. कॉलिन इनग्राम (साउथ अफ्रीका) - 124

4. मार्क चैपमैन (हॉन्ग कॉन्ग) - 124

5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 122

Created On :   10 Feb 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story