World Women's Boxing C'ship : मैरी कॉम सेमीफाइनल में, टूर्नामेंट में 8वां मेडल पक्का किया

World Womens Boxing Championship: Mary Kom in the semi-finals, medal paved
World Women's Boxing C'ship : मैरी कॉम सेमीफाइनल में, टूर्नामेंट में 8वां मेडल पक्का किया
World Women's Boxing C'ship : मैरी कॉम सेमीफाइनल में, टूर्नामेंट में 8वां मेडल पक्का किया

डिजिटल डेस्क, उलान उदे (रूस)। भारत की मैरी कॉम ने गुरुवार को वर्ल्ड विमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में करियर का 8वां मेडल भी पक्का किया है। 

48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं मैरी का यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल होगा। वह हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में गोल्ड और 2018 एशियाई खेलों में ब्रॉन्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में ब्रॉन्ज जीता था।

मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया। साथ ही वह दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं। उनकी विपक्षी मैरी की रणनीति समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेल रही थीं। अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं।

दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों ने अच्छा किया, लेकिन मैरी अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं। वह इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वह इंगोट पर हावी रही थीं। तीसरे दौर में भी मैरी ने यही किया और जीत अपने नाम की।

 

Created On :   10 Oct 2019 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story