Wimbledon 2019: फेडरर-नडाल 11 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने

Wimbledon 2019: Roger Federer-Rafael Nadal face-off in the tournament semi-finals after 12 years
Wimbledon 2019: फेडरर-नडाल 11 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने
Wimbledon 2019: फेडरर-नडाल 11 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने
हाईलाइट
  • 2008 में टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल ने फेडरर 6-4
  • 6-4
  • 6-7 (5-7)
  • 6-7 (8-10)
  • 9-7 से हराया था
  • फेडरर ने 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था
  • फेडरर-नडाल शुक्रवार को विंबलडन के सेमीफाइनल में आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, लंदन। दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल शुक्रवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। 2008 के बाद पहली बार है जब फेडरर और नडाल का इस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स कैटेगरी में आमना-सामना होगा। फेडरर अब तक 8 बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात देकर खिताब जीता था। आखिरी बार 2008 में जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों खिलाड़ी भिड़े थे तब नडाल ने फेडरर 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी। इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें नडाल ने फेडरर को हराया था। 

फेडरर ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। विंबलडन में फेडरर की यह 100वीं जीत थी। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच इसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में जीते हैं। वहीं नडाल ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। 


 

Created On :   11 July 2019 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story