wimbledon 2019: फेडरर तीसरे राउंड में, सिलिक टूर्नामेंट से बाहर
- फेडरर का तीसरे राउंड में मुकाबला लुकास पोइली से होगा
- फेडरर ने क्लार्क को 6-1
- 7-6 (7-3)
- 6-2 से हराया
डिजिटल डेस्क, लंदन। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के जे क्लार्क को 6-1, 7-6 (7-3), 6-2 से मात देकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे 37 मिनट तक चला। अब फेडरर का तीसरे राउंड में मुकाबला लुकास पोइली से होगा।
@rogerfederer records his 97th #Wimbledon victory.
— ATP Tour (@ATP_Tour) 4 July 2019
: @Wimbledonpic.twitter.com/CY54g6hUr8
वहीं क्रोएशिया के मारिन सिलिक उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड नंबर-18 सिलिक को पुर्तगाल के जोआओ साउसा ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। साउसा ने 6-4, 6-4, 6-4 से सिलिक को हरा तीसरे राउंड में प्रवेश किया। विमेंस सिंगल्स में ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने भी दूसरे राउंड में जीत हासिल कर तीसरे राउंड में कदम रखा। कोंटा ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनिकोवा को 6-3, 6-4 से हराया।
Created On :   5 July 2019 8:23 AM GMT