कौन है अमांडा वेलिंग्टन जिन्होंने किया सूर्यकुमार के साथ फ्लर्ट, फैंस भी ले रहे हैं मजे!

Who is Amanda Wellington who flirted with Suryakumar, fans are also having fun!
कौन है अमांडा वेलिंग्टन जिन्होंने किया सूर्यकुमार के साथ फ्लर्ट, फैंस भी ले रहे हैं मजे!
क्रिकेट कौन है अमांडा वेलिंग्टन जिन्होंने किया सूर्यकुमार के साथ फ्लर्ट, फैंस भी ले रहे हैं मजे!
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक टी-20 और धवन वनडे सीरीज के लिए कप्तान है

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम वेलिंग्टन पहुंच चुकी है। वेलिंग्टन पहुंचते ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन अपने ट्वीट्स की वजह से चर्चे में आ गए है। 

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने वेलिंग्टन पहुंचते ही अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। सूर्या ने अपने इस ट्वीट में लिखा "हेलो वेलिंग्टन", सूर्या के इस ट्वीट के मजे लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन ने "हेलो यादव" ट्वीट करते हुए हंसने की इमोजी शेयर की। अमांडा ने यह मजाकियां ट्वीट इसलिए किया था क्योंकि उनका सरनेम भी वेलिंग्टन है। 

surya

फैंस ने भी लिए मजे

दोनों खिलाड़ियों का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इनके ट्वीट्स को देखकर खूब मजे लेने लगे। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, "इनका अलग ही लेवल का फ्लर्ट चल रहा है।" वहीं एक दूसरे यूजर ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म हेरा फेरी का मीम शेयर करते हुए लिखा कि, "कायको छेड़ता है रे बाबा पराई औरत को।"   

sur

कौन हैं अमांडा वेलिंग्टन? 

अमांडा वेलिंग्टन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं। अमांडा एक लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज है उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था। 25 वर्षीय अमांडा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 1 टेस्ट, 14 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2, 18 और 10 विकेट हासिल किए हैं।  

न्यूजीलैंड दौरे पर होगी टी-20 और वनडे सीरीज 

बता दें कि, भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलो की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम और शिखर धवन को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,  मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन, उमरान मलिक। 

 

Created On :   14 Nov 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story