जब 4 हजार कंडोम मिलने की वजह से चर्चा में आया था 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स, फजीहत करवाने वाले खिलाड़ियों का इन्होंने किया था समर्थन

When the 2010 Commonwealth Games came into the limelight due to getting 4 thousand condoms
जब 4 हजार कंडोम मिलने की वजह से चर्चा में आया था 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स, फजीहत करवाने वाले खिलाड़ियों का इन्होंने किया था समर्थन
जब कंडोमों की वजह से हो गई थीं स्पोर्ट्स गांव की नालियां जाम जब 4 हजार कंडोम मिलने की वजह से चर्चा में आया था 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स, फजीहत करवाने वाले खिलाड़ियों का इन्होंने किया था समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली में 2010 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स किसे याद नहीं होगा। याद रहे भी क्यों न, क्योंकि इसमें भारत के खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड सहित 101 मेडल अपनी झोली में डाले थे, जो भारत का किसी राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा एक और घटना के लिए नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल सुर्खियों में रहा था। हुआ यूं था कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ी जिस स्पोर्ट्स(खेल) गांव में ठहरे थे, वहां की नाली में 4 हजार से ज्यादा इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले थे। वहां की नाली जाम होने के बाद ये बात सामने आइ थी। 

सफाईकर्मी ने दी थी नाली जाम होने की जानकारी 

2010 में नई दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलिट्स को स्पोर्ट्स विलेज में टहराया गया था। वहां की नाली से मिले 4 हजार से ज्यादा यूज्ड कंडोम की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। बता दें कि इसका खुलासा सफाईकर्मियों ने किया था जब उन्होंने बताया कि कंडोम की वजह से नाली जाम हो गई थी। हालांकि कई खिलाड़ी पहले ही स्वीकार कर चुके थे कि गेम्स में ज्यादा एक्टिव रहने की वजह से उनकी सेक्स ड्राइव बढ़ जाती थी। जबकि कई खिलाड़ियों ने ये माना कि खेल के दौरान सेफ सेक्स को बढ़ावा दिया जाता है। इस कारण खेल गांव में रहने और खाने की व्यवस्था के साथ उन्हें कंडोम भी मुहैया कराया जाता है। 

कॉमनवेल्थ गेम्स के अधिकारी ने किया था समर्थन

इतनी बड़ी मात्रा में कंडोम के इस्तेमाल की खबर सामने आने के बाद जहां मीडिया ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए खेल के आयोजकों को आड़े-हाथों लिया था। वहीं राष्ट्रमंडल खेल फेडरेशन के संचालक अधिकारी माइकल फेनेल ने इसे पॉजिटिव करार दिया था। फेनेल ने कहा था कि, खिलाड़ी सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा दे रहे है और ये अच्छी बात है। 

गौरतलब है कि एड्स के खिलाफ जागरूक लाने के लिए 1992 के बाद से हरेक गेम्स में एथलीट्स को कंडोम फ्री में दिया जाता है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भी 10000 से ज्यादा कंडोम खेल गांव में मिले थे।  

 

Created On :   30 July 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story