US Open : नडाल-ओसाका ने दूसरे राउंड में किया प्रवेश

us open 2019: rafael nadal-naomi Osaka enter in the second round
US Open : नडाल-ओसाका ने दूसरे राउंड में किया प्रवेश
US Open : नडाल-ओसाका ने दूसरे राउंड में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • ओसाका दूसरे राउंड में पोलैंड की माग्डा लिएन्टे से भिड़ेंगी
  • दूसरे राउंड में नडाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोकिनाकिस से होगा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। राफेड नडाल और मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। तीन बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिल्मैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। मैच के बाद नडाल ने कहा, मैं जीत से बहुत खुश हूं और न्यूयॉर्क में वापस आकर बहुत खुश हूं। पहला मैच हमेशा थोड़ा नया होता है। मैंने कई बार यहां खेला है, लेकिन शुरुआत करना आसान नहीं है। आज सर्विस अच्छी हुई, जबकि मेरा बैकहैंड उतना अच्छा नहीं था। मैं बहुत खुश हूं।

दूसरे राउंड में नडाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोकिनाकिस से होगा। जिसने पहले राउंड में बेलारूस के इल्या हवाशका को 6-3, 7-6 (8), 6-7 (4), 6-2 से मात दी। इस बीच, मौजूदा चैंपियन ओसाका ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में रूस की एना ब्लिंकोवा को मात दी। ओसाका ने रूसी खिलाड़ी को 6-4, 6-7 (5), 6-2 से पराजित किया। उनका दूसरे राउंड में पोलैंड की माग्डा लिएन्टे से सामना होगा।

Created On :   28 Aug 2019 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story