लगातार दूसरे दिन वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने दी मात 

There was a big upset in the World Cup for the second consecutive day, Scotland defeated the World Champion West Indies
लगातार दूसरे दिन वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने दी मात 
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 लगातार दूसरे दिन वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने दी मात 
हाईलाइट
  • मुन्से ने 53 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली

डिजिटल डेस्क, होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन एक बार फिर एक बड़ा अपसेट देखने को मिला है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने थी। स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस मुकाबले में दो बार की टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन टीम वेस्ट इंडीज को 42 रनों से मात दी। 

मून्से ने खेली शानदार पारी 

होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में वेस्ट इंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने अनुभवी बल्लेबाजी जॉर्ज मुन्से की अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धरित 20 ओवरों में 160 रनों का टोटल हासिल किया। मुन्से ने 53 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए।  

वेस्ट इंडीज बल्लेबाजी हुई नाकाम 

161 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम केवल 18.3 ओवरों में महज 118 रनों पर ढेर हो गई। वेस्ट इंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट 3, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

वेस्ट इंडीज- काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

स्कॉटलैंड- जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (सी), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील

Created On :   17 Oct 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story