खत्म हुआ इंतजार, करीब 3 साल बाद कोहली के बल्ले से निकला शतक, अहमदाबाद टेस्ट में जड़ा टेस्ट करियर का 28वां सैंकड़ा

The wait is over, after almost 3 years, Kohli scored a century, 28th century in Test career in Ahmedabad Test
खत्म हुआ इंतजार, करीब 3 साल बाद कोहली के बल्ले से निकला शतक, अहमदाबाद टेस्ट में जड़ा टेस्ट करियर का 28वां सैंकड़ा
विराट वापसी खत्म हुआ इंतजार, करीब 3 साल बाद कोहली के बल्ले से निकला शतक, अहमदाबाद टेस्ट में जड़ा टेस्ट करियर का 28वां सैंकड़ा
हाईलाइट
  • सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया। उनके बल्ले से यह शतक 1205 दिन बाद यानी करीब 3 साल बाद निकला। कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। कोलकाता में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली ने 136 रन बनाए थे। इस बीच कोहली ने 23 टेस्ट मैच खेले लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। यहां तक की वह केवल 5 फिफ्टी ही लगा सके थे। 

इस शतक के साथ अब कोहली के 75 अंतराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। उन्होंने वनडे में 46, टेस्ट में 28 और टी-20 में एक शतक लगाया है। कोहली फिलहाल 249 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि पिछले तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में विराट का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। टेस्ट मैचों में साल 2020 में उनके बल्ले से 19.33 की मामूली औसत से 116 रन, 2021 में 28.21 की औसत से 536 रन और 2022 में 26.5 की औसत से केवल 265 रन निकले थे। वहीं बात बात करें पिछली 15 पारियों की तो इस दौरान कोहली एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे। वर्तमान में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सीरीज के पहले तीन मुकाबले में विराट ने केवल 111 रन बनाए थे। 

सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी 

इस शतक के साथ ही विराट ने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का यह 8वां शतक है। इस तरह वह कंगारूओं के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में गावस्कर(8 शतक ) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं जिन्होंने 11 शतक जड़े हैं। 

Created On :   12 March 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story