कॉमनवेल्थ के फाइनल में 9 रन से हारी टीम इंडिया, गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, सिल्वर से करना पड़ेगा संतोष
- कप्तान हरमनप्रीत ने खेली 65 रनों की पारी
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। वहीं टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट रखा। जवाब में टीम इंडिया 19.3 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई।
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मूनी ने बनाए। उन्होंने 61 रनों के पारी खेली। मूनी के अलावा कप्तान लेनिंग ने 36 और गार्डनर ने 25 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से रेनुका सिंह और स्नेहा राना ने 2-2 विकेट लिए। वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।
भारत की खराब शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। शेफाली ने जहां 11 रन बनाए तो वहीं स्मृति भी महज 11 रन बनाकर आउट हो गईँ। 22 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमाह की जोड़ी ने संभाला। दोनों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दवाब में ला दिया। एक समय जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों भारत को आसानी से जीत दिला देंगी। तभी जेमिमाह 33 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत और जेमिमाह के बीच 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद टीम के स्कोर में 3 ही रन जुड़े थे कि तभी पूजा वस्त्रकार के रुप में टीम को चौथा झटका लगा। एक के बाद एक विकेट गिरने से कप्तान हरमनप्रीत दवाब में आ गईं और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गईं। इस मैच में हरमनप्रीत ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने मात्र 43 गेंदों में सात चौके और 2 छक्के की मद्द से 65 रनों की पारी खेली।
इसके बाद तो विकेटों की झड़ी ही लग गई। एक समय मैच को जीतती नजर आ रही टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसी के साथ पहली बार कॉमनवेल्थ में शामिल हुई महिला क्रिकेट के फाइनल को जीतकर इतिहास रचने का मौका चूक गई।
इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरीं दोनों टीमें
भारत - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया - मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग
Created On :   7 Aug 2022 7:46 PM GMT