वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज

Suryakumar Yadavs leap in World T20 rankings, the only Indian batsman to make it to the top-10
वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
विश्व क्रिकेट में सूर्या की चमक वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में शानदार शतक लगाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपने दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। दरअसल, आईसीसी ने टी-20 बल्लेबाजों की वर्ल्ड रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें सूर्यकुमार ने 44 पायदान लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 5 में जगह बनाई है। वह 732 पॉइंट्स के साथ फिलहाल रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज हैं।

टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय

गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने शतक जमाया था। इस मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्कों की मद्द से 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही सूर्यकुमार की रैंकिंग में इतना जबरदस्त उछाल आया। 

बता दें कि टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके बाद ईशान किशन का नंबर आता है, जिनकी रैंकिंग 12 है। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 18 वें स्थान पर मौजूद हैं। यह तीनों भारतीय बल्लेबाज ही विश्व के टॉप-20 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। वहीं बात करें पूर्व भारतीय कप्तान कोहली की तो इस लिस्ट में 25 वें स्थान पर काबिज हैं। 

बाबर आजम हैं नंबर वन बल्लेबाज

टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ मौजूद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बाबर के हमवतन विकेटकीपर-बल्लेबाज मौहम्मद 794 अंको के साथ रिजवान मौजूद हैं। वहीं हाल ही में टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी पांच पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। वह रैंकिंग में अब 8 वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

Created On :   13 July 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story