साउथ अफ्रीका टीम ने उच्चायुक्त से मुलाकात के साथ की भारत दौरे की शुरुआत
- क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी
- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली स्थिति अपने देश के उच्चायोग जाने के साथ ही भारतीय दौरे की शुरुआत की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली स्थिति अपने देश के उच्चायोग जाने के साथ ही भारतीय दौरे की शुरुआत की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
Great start to the tour of India last night with dinner with the High Commissioner of South Africa, His Excellency, Mr Sbu Ndebele and his wonderful staff their families. It’s great to know our boys will have a few familiar faces to look out for on match days. #ProudlySA pic.twitter.com/iujr20WKNp
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) 9 September 2019
सीएसए ने ट्वीट किया, साउथ अफ्रीका उच्चायोग के यहां बीती रास डिनर के साथ टीम ने भारत दौरे की शुरुआत की। यह बात जानकर अच्छा लगा कि हमारे खिलाड़ियों को यहां मैच के दिनों में कुछ जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे।
साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत रविवार से धर्मशाला में होगी। सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा और अंतिम टी-20 मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में।
इसके बाद दोनों देश तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। पहला टेस्ट दो से छह अक्टूबर के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे में 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच रांची में 19 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
Created On :   9 Sept 2019 7:00 PM IST