सेरेना विलियम्स ने की टेनिस से सन्यास की घोषणा
- 23 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुकी है सेरेना विलियम्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन 2022 के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे रिटायरमेंट शब्द कभी पसंद नहीं आया, जो मेरा इरादा है उसे बताने के लिए सबसे अच्छा शब्द "इवॉल्यूशन" है। मैं टेनिस से उन अन्य चीजों की तरफ बढ़ रही हूं जो मेरे लिए जरुरी हैं।"
दुनिया भर में अपने टेनिस से लोगों को दिवाना बनाने वाली और 23 बार की ग्रैन्ड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने वोग के सितंबर अंक के कवर पर आने के बाद 40 वर्षीय टेनिस दिग्ग्ज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं। मेरी अच्छाई है कि मैं टेनिस का आनंद लेती हूं, पर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है।"
सेरेना विलियम्स की उपलब्धियां
बता दे, इस टेनिस सुपरस्टर ने हर बड़े खिताब पर कब्जा जमाया है। विलियम्स ने 6 बार साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन खिताब पर कब्जा जमाया है। वही विलियम्स 23 बार गैन्ड स्लैम की विजेता भी रह चुकी है।
Created On :   9 Aug 2022 8:05 PM IST