Hobart International: सानिया का विजय रथ जारी, डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं

Hobart International: सानिया का विजय रथ जारी, डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं
हाईलाइट
  • सनिया-नादिया की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वानिया और क्रिस्टीना को 6-2
  • 4-6
  • 10-4 से हराया
  • सेमीफाइनल में सनिया और नादिया की जोड़ी का सामना ज़िदानसेक और मैरी बुज़कोवा से होगा

डिजिटल डेस्क। मां बनने के 2 साल बाद कोर्ट पर लौटीं भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को होबार्ट इंटरनेशनल के विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनिया ने विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया। 

अब सेमीफाइनल में सनिया और नादिया की जोड़ी का सामना स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तामारा ज़िदानसेक और मैरी बुज़कोवा से होगा। इससे पहले सनिया और नादिया की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जॉर्जिया की जोड़ी ओकसाना के. और जापान की मियू काटो को 2-6, 7-6 (3), 10-3 से हराया था।

दो साल बाद कोर्ट पर वापसी
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने दो साल बाद टेनिस में वापसी की है। शुरुआत में वह चोटिल होने के कारण खेल नहीं सकी थी और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के कारण उन्होंने टेनिस से ब्रेक ले लिया था। 33 वर्षीय सानिया आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेली थीं। 

Created On :   16 Jan 2020 5:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story