Rogers Cup 2019: नडाल-एंड्रेस्कू ने जीता टूर्नामेंट का खिताब
- नडाल ने 5वीं बार इस रोजर्स कप टूर्नामेंट का खिताब जीता
- नडाल ने खिताबी मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-3
- 6-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, मॉन्ट्रियल। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल और कनाडा की बियान्का एंड्रेस्कू ने रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। नडाल ने मेंस सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव को मात देकर खिताब अपने नाम किया है। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह एकतरफा मुकाबला केवल 70 मिनट तक चला। इस जीत के साथ नडाल ने कुल 5वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद नडाल ने कहा- मुझे अभी और सीखना है। मैं अगले साल विभिन्न मैचों में खेलने के लिए नई चीजें सीखकर आऊंगा। मेदवेदेव बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ दिन बाकी दिनों से अच्छे होते हैं।
वहीं विमेंस सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स चोट के कारण रिटायर हो गई, जिसके कारण एंड्रेस्कू को खिताब मिला। सेरेना के रिटायर होने के समय पहले सेट में कनाडाई खिलाड़ी 3-1 से आगे चल रही थी।
Created On :   12 Aug 2019 7:41 AM GMT