China open: सिंधू और प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

PV Sindhu and HS prannoy bows out of China Open
China open: सिंधू और प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
China open: सिंधू और प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, फुझोउ (चीन)। भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू और एच.एस प्रणॉय मंगलवार को चीन ओपन में अपने-अपने वर्ग का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट के पहले ही दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधू को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी।

तीन गेमों तक चले इस बेहद कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधू को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया। सिंधू इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।

दूसरी ओर, पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर भारत के प्रणॉय भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। डेनमार्क के रासमुस गेमके ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले प्रणॉय को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात दी। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद से प्रणॉय भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Created On :   5 Nov 2019 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story