पीट ने द. अफ्रीका से नाता तोड़ा, अब अमेरिका से खेलने का सपना

Pete Broke ties with africa, now dream of playing with america
पीट ने द. अफ्रीका से नाता तोड़ा, अब अमेरिका से खेलने का सपना
पीट ने द. अफ्रीका से नाता तोड़ा, अब अमेरिका से खेलने का सपना
हाईलाइट
  • पीट ने द. अफ्रीका से नाता तोड़ा
  • अब अमेरिका से खेलने का सपना

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च (आईएएनएस)। ऑफ स्पिनर डेन पीट ने दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने करियर को विराम दे दिया है और अब वह अमेरिका बसने जा रहे हैं, जहां उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का सपना है।

30 साल के पीट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ मैच खेले हैं। उन्होंने टिवटर पर शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका में पेशेवर क्रिकेट के साथ करार किया है।

पीट अब अमेरिका में माइनर लीग टी-20 में खेलेंगे। नौ सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में 22 टीमें भाग लेंगी।

क्रिकइन्फो ने पीट के हवाले से कहा, अमेरिका को पिछले साल ही वन-डे टीम का दर्जा मिला है। मैने सुबह करार किया है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा। आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका, लेकिन यह कठिन फैसला था।

पीट ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।

- - आईएएनएस

Created On :   28 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story