121 साल का इंतजार खत्म, इन फोटोज में देखें नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कैसे जीता भारत के लिए सोना
- 8 गोल्ड मेडल अकेले हॉकी में हासिल किए हैं
- नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जीता गोल्ड
- भारत ने ओलंपिक में अब तक 10 गोल्ड जीते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए, दोनों तरफ लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए। राष्ट्रकवि वाहिद अली वाहिद की ये पंक्ति सोशल मीडिया पर भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए शेयर की जा रही हैं। इस युवा एथलीट ने 121 सालों का इंतजार खत्म करते हुए भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स यानी एथलेटिक्स ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीता। आइये कुछ फोटोज और वीडियो के जरिए देखते हैं सोना जीतने का ये सफर...
भाला फेंकने के लिए तैयार नीरज चोपड़ा
नीरज के निशाने पर सोना
नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया
नीरज चोपड़ा पूरी ताकत के साथ भाला फेंकते हुए
भाला फेंकने के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ जश्न मानते नीरज चोपड़ा
इस फोटो के साथ भारत का 121 सालों का इंतजार खत्म नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल देखते हुए नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक का गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल के साथ गोल्डन बॉय
गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ नीरज चोपड़ा
सभी का अभिवादन करते हुए गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा
Created On :   7 Aug 2021 9:44 PM IST