कोरोना की लड़ाई में 20 लाख रुपये देगा मोहन बागान क्लब

Mohun Bagan Club will give 20 lakh rupees for the battle of Corona
कोरोना की लड़ाई में 20 लाख रुपये देगा मोहन बागान क्लब
कोरोना की लड़ाई में 20 लाख रुपये देगा मोहन बागान क्लब
हाईलाइट
  • कोरोना की लड़ाई में 20 लाख रुपये देगा मोहन बागान क्लब

कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। कोलकाता के फुटबाल क्लब मोहन बागान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। क्लब अपनी यह रााशि पश्चिम बंगाल आपदा राहत कोष में देगा ताकि मेडिकल कर्मचारियों और अस्पतालों की मदद की जा सके।

मोहन बागान के महासचिव श्रींजॉय बोस ने क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है और ऐसे समय में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए। हमारा योगदान महज एक शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि इसमें और भी लोग जुड़ेंगे और जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे। एक साथ आकर हम इस संकट से पार पा सकते हैं।

मोहन बागान क्ल्ब पहले ही आई-लीग खिताब अपने नाम कर चुका है जबकि इसके अभी चार राउंड होने हैं।

कोलकाता की एक अन्य क्लब आर्यन ने भी राज्य की राहत कोष में दो लाख रुपये दिए हैं।

- - आईएएनएस

Created On :   28 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story