Miami Open 2019: फेडरर ने चौथी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में इस्नर को हराया

Miami Open 2019: Roger Federer beats John Isner for fourth miami open title
Miami Open 2019: फेडरर ने चौथी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में इस्नर को हराया
Miami Open 2019: फेडरर ने चौथी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में इस्नर को हराया
हाईलाइट
  • फेडरर ने करियर का 28वां मास्टर्स और अब तक कुल 101वां खिताब जीता
  • फेडरर ने खिताबी मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्नर 6-1
  • 6-4 से हराया
  • रोजर फेडरर ने चौथी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, मियामी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने चौथी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने खिताबी मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्नर 6-1, 6-4 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। 37 वर्षीय फेडरर का यह 28वां मास्टर्स खिताब है। वह अपने करियर में अब तक कुल 101 खिताब जीत चुके हैं। 

वर्ल्ड नंबर-4 फेडरर ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहले सेट में इस्नर को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। उन्होंने पहले ही गेम में इस्नर की सर्विस ब्रेक की और 24 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में इस्नर ने वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके पास फेडरर के दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स का कोई जवाब नहीं था।

फेडरर ने पूरे मैच में कुल 17 विनर दागे जिसमें छह बैकहैंड शामिल थे। फेडरर ने मुकाबले को महज एक घंटे और तीन मिनट में ही जीत लिया। खिताब जीतने के बाद फेडरर ने कहा, मेरे लिए यह बेहतरीन सप्ताह रहा है। मैं अभी बहुत खुश हूं, यह अविश्वश्नीय है। मैंने यहां पहली बार 1999 में खेला था और 2019 में भी मैं यहीं हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

Created On :   1 April 2019 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story