मैरी कॉम समेत ये 19 पदक विजेता खिलाड़ी नहीं होंगे एशियन गेम्स का हिस्सा

- 18 वें एशियाई खेल इंडोनेशिया के दो शहरों राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से होंगे आयोजित।
- खेल मंत्रालय ने शनिवार को 34 खेलों में भागीदारी के लिए 572 एथलीट के नाम की घोषणा कर दी थी।
- मैरीकॉम समेत 20 भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे एशियाई गेम्स का हिस्सा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18 वें एशियाई खेल इंडोनेशिया के दो शहरों राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से आयोजित होने जा रहा है। भारतीय खेल मंत्रालय ने शनिवार को 34 खेलों में भागीदारी के लिए 572 एथलीट के नाम की घोषणा कर दी थी। बुरी खबर यह है की, इन एथलीटों में इसी साल हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले 20 खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है।
एशियन गेम्स में अब इन खिलाड़ियों से है भारत को मेडल की उम्मीदें
एशियाई खेलों में इस बार भारत की तरफ से विभिन्न खेलों में 572 ऐथलट्स शामिल होंगे। बात अगर पदक की करें फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सुशील कुमार और वीनेश फोगाट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से इस बार के एशियाई खेलों में पदक की उम्मीद है। सुशील ने लंदन ओलिंपिक में रजत पदक और कॉमनवेल्थ खेलों में 2 बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं वीनेश भी कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वहीं शूटिंग में हिना सिद्धु, मनु भाकर और ट्रैप शूटिंग में मानवजीत सिंह संधू से पदक की आस लगाई जा रही है। भारत की वर्ल्ड चैंपियन स्प्रिंटर हिमा दास से भी गोल्ड लगाने की उम्मीद की जा रही है। बात अगर बैडमिंटन की करें भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इस बार एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं और पदक का रंग बदलना चाहेंगी। आर्चरी में दीपिका कुमारी और जिम्नैस्टिक में दीपा कर्मकार से भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वे पदक जीतकर भारत को एशियन गेम्स की पदक तालिका में शीर्ष पर ले जाएंगी। वहीं पदक की दावेदार मानी जा रही मौजूदा विश्व और राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन मीराबाई चानू ने एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था।

इसके अलावा रेसलिंग की टीम में कॉमवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले राहुल अवारे, सिल्वर जीतने वाली बबीता और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने वाले सोमवीर को टीम में शामील नहीं किया गया। बबीता मई में ट्रेनिंग कैम्प में नहीं गई थी जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, भारतीय कुश्ती के, राहुल अवारे और सोमवीर ने अपना वजन जरूरत के मुताबिक नहीं घटाया इसलिए उनका चयन नहीं किया गया।
.jpg)
इसके अलावा गोल्ड कोस्ट में सोना जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और संजीता चानू भी एशियन गेम्स 2018 की टीम में शामील नहीं हैं। दोनों एथलीट अब तक एक बार भी एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाईं हैं। मीराबाई ने चोट के कारण अपना नाम वापस लिया। वहीं, संजीता चानू को डोप टेस्ट में फेल होने के कारण टीम में शामील नहीं किया गया। पूनम यादव को अनुशासनहीनता के कारण बाहर कर दिया गया। इन तीनों के साथ वेंकट राहुल भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

मैरीकॉम को 51 किग्रा भार वर्ग में जगह मिल रही थी, लेकिन वे 48 किग्रा भार वर्ग में ही खेलना चाह रही थीं। इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। 2010 के एशियन गेम्स में मैरीकॉम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। 2014 एशियन गेम्स में मैरीकॉम ने देश को गोल्ड जीताया था। अब मैरीकॉम नवंबर में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी में जुटेंगी। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैरीकॉम इससे पहले पांच बार गोल्ड और एक बार सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकीं हैं।

बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, शूटर जीतू राय, वेटलिफ्टर संजीता और मीराबाई चानू समेत 10 गोल्ड मेडलिस्ट अब एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं होंगे। स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने उनका पसंदीदा भार वर्ग नहीं मिलने के कारण नाम वापस ले लिया। भारत ने पिछले एशियन गेम्स में 57 मेडल हासिल किए थे। इनमें 11 स्वर्ण, 9 रजत और 37 कांस्य पदक शामिल थे।
Created On :   13 Aug 2018 3:14 PM IST