इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों को कश्मीर घाटी छोड़ने का आदेश

Many cricketers, including Irfan Pathan, ordered to leave the valley
इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों को कश्मीर घाटी छोड़ने का आदेश
इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों को कश्मीर घाटी छोड़ने का आदेश
हाईलाइट
  • जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोड़ने को कहा है
  • कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मद्येनजर रखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोड़ने को कहा गया है

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मद्येनजर रखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोड़ने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोड़ने को कहा है। जेकेसीए के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है।

अधिकारी ने कहा, हम इरफान और अन्य सहयोगी स्टाफ की देखरेख में प्री-सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे। ये मैच घरेलू सत्र के लिए टीम में खिलाड़ियों के चयन में मदद करेंगे। लेकिन शनिवार को यह फैसला किया गया कि कश्मीर (यह जगह) छोड़ देनी चाहिए और सुरक्षा के हालात ठीक होने के बाद ही वापस लौटना चाहिए। इससे पहले, सेना ने एक आदेश जारी करके पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने को कहा था।

 

Created On :   4 Aug 2019 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story