राजस्थान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगा लखनऊ, यह हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants राजस्थान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगा लखनऊ, यह हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 26 वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होने वाले इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज होना चाहेंगी।  

मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं। जिनमें राजस्थान 3 जबकि लखनऊ ने 4 मैच खेले हैं। चार जीत के साथ जहां राजस्थान पहले स्थान पर कॉबिज है वहीं 3 जीत के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर है। इस मैच को जीतकर जहां राजस्थान प्वाइंट टेबल में टॉप पर बने रहना चाहेगी वहीं लखनऊ का इरादा राजस्थान के विजयरथ को रोककर उसकी जगह पहले स्थान पर काबिज होने का होगा। इस तरह देखें तो यह मैच पहले नंबर पर काबिज होने के लिए होगा। 

राजस्थान का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीमों का अबतक दो बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही मैचों में राजस्थान को जीत हासिल हुई है। ये दोनों ही मैच पिछले आईपीएल सीजन में हुए थे। इस मैच को जीतकर जहां राजस्थान लखनऊ के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर राजस्थान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

पहले बॉलिंग करने वाली टीम को हो सकता है फायदा

सवाईमान स्टेडियम जयपुर स्टेडियम में पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां खेले गए पिछले 47 मैचों में केवल 15 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां की पिच बॉलरों के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में यहां दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगी। 

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, डोनेवन फरेरा और जो रूट

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़

Created On :   19 April 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story