लक्ष्य सेन ने जीता स्कॉटिश ओपन का खिताब, तीन महीनों में चौथी चैंपियनशिप जीती
डिजिटल डेस्क, ग्लास्गो। भारत के स्टार युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन के मेंस सिंगल्स कैटेगरी का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह तीन महीनों में उनका चौथा खिताब है। वर्ल्ड नंबर-41 लक्ष्य इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता वाले खिलाड़ी के तौर पर आए थे और उन्होंने उम्मीद के मुताबिक वैसा ही प्रदर्शन करते हुए फाइनल में ब्राजील के यगोर कोल्हो को कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-19 से हरा जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ीयों के बीच यह मैच 56 मिनट तक चला।
फाइनल मैच के पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त ले ली। ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने हालांकि लक्ष्य को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और समय से बढ़त ले 21-18 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी करते हुए 21-18 से जीत हासिल की। आखिरी गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिस्पर्धा दिखाई और तीसरा गेम अपने नाम कर ले गए।
लक्ष्य ने ट्वीट किया, स्कॉटिश ओपन का खिताब जीत मैं बेहद खुश हूं। मेरे दोस्त यगोर कोल्हो के खिलाफ मैच शानदार रहा। आपके साथ डेनमार्क में ट्रेनिंग करना शानदार रहा था। इस टूर्नामेंट से पहले 18 साल के लक्ष्य ने सारलोरलक्स, नीदरलैंडस ओपन, बेल्जियम ओपन का खिताब जीता था। लक्ष्य अब मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदीर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे जो लखनऊ में खेली जाएगी।
Happy to win the scotish open title!! A hard fought match against my friend @co3lho12. It was really nice training with you in Denmark and playing a good match against you today. pic.twitter.com/Gu57DMqW9e
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) November 25, 2019
Created On :   25 Nov 2019 1:49 PM IST