कोहली ने दिखाई चीते सी रफ्तार, कैच और रन आउट से पलटा मैच
- विराट के इस कैच ने पूरा मैच ही पलट दिया
डिजिटल डेस्क, ब्रिसबेन। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर आखरी में 6 रनों से एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस पहले वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट्स में कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में बल्ले से भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अंतिम ओवरो में अपनी तेज-तर्रार और शानदार फिल्डिंग से ही भारतीय टीम को मैच जिता दिया।
टिम डेविड को किया शानदार रन आउट
विराट कोहली ने 19 वें ओवर में फिल्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज टिम डेविड को अपनी तेज-तर्रार फिल्डिंग से रन आउट किया। स्कॉयर लेग में फिल्डिंग कर रहे विराट ने सिंगल चुरा रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को डायरेक्ट हिट मारकर पवेलियन भेजा।
एक हाथ से लपका कैच
इसके बाद अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रलियाई टीम को जीत के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी और पेट कमिंस ने शुरुआती दो गेंदों पर 4 रन बटोर लिए। तीसरी गेंद पर कमिंस ने शानदार शॉट लगाया लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। विराट के इस कैच ने पूरा मैच ही पलट दिया और शमी ने अगली दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर भारतीय टीम को 6 रनों से एक रोमांचक जीत दिलाई।
भारत ने जीता रोमांचक मैच
बात करे अगर इस मैच की तो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने के एल राहुल के 57 और सूर्यकुमार यादव के 50 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवरों में 186 रनों का टोटल हासिल किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान ऐरन फिंच ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में तीन विकेट झटक कर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
Created On :   17 Oct 2022 1:55 PM IST