कराची वनडे : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दे सीरीज जीती
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान ने यहां नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को पांच विकेट के मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। श्रीलंका ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 48.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत मिली। फखर जमन (76) आबिद अली (74) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। धनंजय डी सिल्वा ने अली को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक छक्का मारा।
इसके बाद पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट 181 के कुल स्कोर पर बाबर आजम (31) के रूप में खोया। 189 के कुल स्कोर पर जमन भी आउट हो गए। जमन ने 91 गेंदें खेलीं और सात चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज अहमद (23), हारिस सोहेल (56), इफ्तिखार अहमद (नाबाद 28) ने अंत में सूझबूझ भरी पारी खेल पाकिस्तान को जीत दिलाई।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज दानुश्का गुणाथिलका ने 134 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 133 रनों की पारी खेली। दासुन शनका ने 43, लाहिरू थिरिमाने ने 36 रन बनाए।
Created On :   3 Oct 2019 12:30 PM IST