आईपीएल टीमों ने किया इन चार बड़े सुपर स्टार्स को रिलीज, लिस्ट में दो कप्तानों समेत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी है शामिल
- चेन्नई ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो को किया रिलीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट चुकी हैं। मंगवार 15 नवंबर को सभी टीमों ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपने सभी रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी। कई टीमों ने अपने अनुभवी तो कई टीमों ने अपने कप्तानों को ही मिनी ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया। आइए जानते हैं टीमों द्वारा रिलीज किए गए पांच सबसे बड़े प्लेयर्स के बारे में-
केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
मौजूदा वक्त में दुनिया के पांच सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उनकी आईपीएल टीम ने रिलीज कर दिया। आईपीएल के पिछले सीजन हैदराबाद ने विलियमसन को मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन कर टीम की कमान सौंपी थी। लेकिन विलियमसन कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फेल साबित हुए। विलियमसन ने पिछले सीजन में खेले 13 मैचों में महज 216 रन बनाए थे और टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर में खेले 76 मैचों में 36 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 2101 बनाए हैं।
ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)
दुनिया भर की लीग्स में खेलकर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले ड्वेन ब्रावो को भी उनकी टीम ने अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया है। पिछले कई सालों से आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले चैम्पियन खिलाड़ी ब्रावो इस सीजन सीएसके की ओर से खेलते नजर नहीं आएंगे। पीछले साल सीएसके ने मेगा ऑक्शन से 4.40 करोड़ रुपये में ब्रावो को खरीदा था। लेकिन ब्रावो फिटनेस की वजह से पीछले सीजन महज 10 मैच ही खेल सके। इन 10 मैचों की 6 पारियों में ब्रावो महज 23 रन बना सके वहीं गेंद से 16 विकेट हासिल किए। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में खेले 161 मैचों में 22 से अधिक की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से उन्होंने सबसे अधिक 183 विकटें हासिल की हैं।
मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स की टीम हमेशा से अधिक बदलावों के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार टीम ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया। आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन कर टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन मयंक कप्तानी में फेल साबित हुए और टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी। मयंक ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्ले के साथ भी कमजोर साबित हुए थे और 12 परियों में महज 196 रन बना सके। वह पूरे सीजन में महज एक बार पचास का आकड़ा पार सके थे। मयंक ने अपने आईपीएल करियर में खेले 113 मैचों में लगभग 23 की औसत और 134.51 की स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं।
निकोलस पूरन (सनराइजर्स हैदराबाद)
वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन को भी उनकी टीम हैदराबाद ने महज एक सीजन में रिलीज कर दिया। हैदराबाद ने पिछले साल ही मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रूपये की बड़ी रकम खर्च कर पूरन को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन विकेटकीपिंग के साथ-साथ मीडिल ऑर्डर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूरन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2022 में पूरन ने 14 मैचों में 38 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए। पूरन ने अपने आईपीएल करियर में खेले 47 मैचों में 26 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं।
Created On :   16 Nov 2022 2:35 PM IST