IPL 2018: आज होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2018: आज होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आईपीएल-11 के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे। हैदराबाद में खेला जाने वाला ये मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक आईपीएल-11 में 6-6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से सनराइजर्स को 6 में से 4 में जीत मिली है तो वहीं 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 1 मैच गंवाया है। 

 

Image result for SRH WIN MUMBAI

 

आत्मविश्वास से भरी है सनराइजर्स हैदराबाद 

 

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसी के घर में कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज की थी जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आत्मवविश्वास से भरी हुई है। हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम के कप्तान केन विलियम्सन टीम को बखूबी लीड कर रहे हैं और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लो स्कोर वाले पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में जिस तरह का खेल दिखाया था वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे में उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को कड़ी टक्कर दे सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक चिंता की बात घरेलू मैदान पर जीत के सिलसिले को शुरु करने की जरुर है क्योंकि टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैच जीत जीतने के बाद उसे घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 4 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। 

 

Image result for RAHUL-GAYLE

 

राहुल-गेल से सावधान !

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल-11 में अब तक शानदार खेल दिखाया है। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर पंजाब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल अच्छी लय में हैं और विरोधी गेंदबाजों की अच्छी खबर ले रहे हैं। मौजूदा सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना एक बार हो चुका है। मोहाली में हुए उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनो से हराया था। मैच में "यूनिवर्सल बॉस" कहे जाने वाले क्रिस गेल नने शानदार नाबाद 104 रन बनाए थे। गेल दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या वो आज प्लेइंग इलेवन में होते हैं या फिर नहीं ?

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

 

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू। 

Created On :   26 April 2018 8:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story