IPL 2018: हार कर भी क्यों खुश हैं विराट ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली 6 विकेट की हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली नाराज भी हैं और खुश भी। मैच के बाद विराट ने मैच हारने पर नाराजगी तो जताई ही साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिनर रविन्द्र जडेजा और हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की।
"कैच छोड़कर मैच नहीं जीत सकते"
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये करीबी मुकाबला था और कैच छोड़कर हम मैच नहीं जीत सकते। विराट ने कहा कि हमारा दिन अच्छा नहीं था हमने पहले एक के बाद एक विकेट गंवाए लेकिन खेल में ऐसा ही होता है पर हम दूसरे हाफ में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। बतौर विराट दूसरी पारी में विकेट धीमा हो गया था और अगर हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। आपको बता दें कि एक वक्त जब मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम वापसी करती दिख रही थी तभी विकेटकीपर पार्थिव पटेल और स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने ड्वेन ब्रावो का कैच छोड़ दिया था।
"धोनी का फॉर्म में आना खुशी की बात"
विराट कोहली ने बेंगलुरू से जीत छीनने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ भी की। विराट ने कहा कि धोनी का फॉर्म में आना अच्छी बात है ये टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं क्योंकि हर कोई धोनी को फॉर्म में देखना चाहता है। विराट कोहली ने साथ ही ये भी कहा कि जिस दिन धोनी अपनी लय में होते हैं उनसे पार पाना मुश्किल होता है।
धोनी ने ऐन वक्त पर छीनी जीत
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू ने चेन्नई को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया था एक वक्त विराट की अगुवाई में आरसीबी की टीम मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रही थी लेकिन तभी चेन्नई के कप्तान ने बेंगलुरू के पक्ष में जा रहे मैच को पलटकर चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया। पारी के 18वें ओवर में धोनी ने स्पिनर यजुवेन्द्र चहल के ओवर में तीन शानदार छक्के लगाते हुए चेन्नई को जीत दिला दी थी। धोनी ने 23 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेली।
Created On :   6 May 2018 9:58 AM IST