IPL 2018 : RCB के लिए करो या मरो के हालात, आज सनराइजर्स से मुकाबला

IPL 2018 : RCB के लिए करो या मरो के हालात, आज सनराइजर्स से मुकाबला

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आईपीएल-11 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। मैच रात आठ बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के 11वें सीजन का ये 39वां मुकाबला है और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए हालात करो या मरो के हो गए हैं। स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। आरसीबी ने अब तक खेले गए अपने 9 मुकाबलों में से महज 3 मैच जीते हैं और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी प्वाइंट्स टेबिल में छठे नंबर पर है। 

 

Image result for RCB VS SRH

 

सनराइजर्स हैदराबाद को हराना आसान नहीं

 

सोमवार को जब विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को हराना आसान नहीं है। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केन विलियम्सन के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया है। हैदराबाद ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट की कमान खुद केन विलियम्सन संभाले हुए हैं तो वहीं गेंदबाजी में उनके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा गेंदबाज है जो विरोधी बल्लेबाजों की अच्छे से परीक्षा ले रहा है। हैदराबाद की टीम ने अब तक खेले अपने 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और वो 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबिल में टॉप पर मौजूद है। 

 

Image result for RCB

 

आरसीबी की मुश्किल 

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में वैसे तो कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार बल्लेबाज हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है। टीम के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने का कारण स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रन न बना पाना है जिसका खामियाजा टीम को हार कर चुकाना पड़ रहा है। आरसीबी की हालत अब करो या मरो की हो गई है और अगर उसे प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे हर मुकाबला जीतना होगा। 

 

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन। 

 

 

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

Created On :   7 May 2018 8:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story