ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ साल बाद सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, बारिश डाल सकती है खलल, इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
- मैच के दौरान 55 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में इस मैच को जो जितेगा वो सीरीज अपने नाम कर लेगा। बात करें अब तक की सीरीज की तो मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दी थी। वहीं नागपुर में खेले गए बर्षा बधित मैच में भारतीय टीम पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी हार दी थी। मैच का शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस् और डिज्नी हॉटस्टार पर होगा।
नौ साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया
वैसे तो भारतीय को उसके घरेलू मैदान पर हराना सभी टीमों के लिए मुश्किल होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया बीते 9 सालों से कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। इससे पहले 2013 में भारत ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसके बाद हुई दो सीरीजों में भारतीय टीम कंगारुओं को सीरीज हराने में असफल रही थी। ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम के पास 9 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा।
कैसा रहेगा मौसम?
हैदराबाद के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मैच के दौरान यहां 59 प्रतिशत बादल छाने और 55 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। वैसे मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यहां शाम 5 के करीब हल्की बारिश हो सकती है। मैच के दौरान यहां का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और हवा की रफ्तार 19 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
कैसी होगी पिच?
हैदराबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रही है जिसके कारण यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। यहां की पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ धीमी होती जाती है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर यहां 170 रनों के लगभग होता है। हालांकि कई यहां इससे भी कम स्कोर बना है।
इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया - एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड।
Created On :   25 Sept 2022 12:52 PM IST