एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ से हितों के टकराव का मुद्दे पर मांगी सफाई

Ethics official asks Dravid on the issue of conflict of interest
एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ से हितों के टकराव का मुद्दे पर मांगी सफाई
एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ से हितों के टकराव का मुद्दे पर मांगी सफाई
हाईलाइट
  • BCCI के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर द्रविड़ से सफाई मांगी
  • हितों के टकराव के आरोपों का जवाब देने के लिए द्रविड़ को दो सप्ताह का समय दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को BCCI के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी है। जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है। MPCA के अजीवन सदस्य गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी हितों के टकराव की शिकायत की थी।

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि द्रविड़ जो हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं। वह इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं और इस कंपनी के पास IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मालिकाना हक भी है।

अधिकारी ने कहा, हां, द्रविड़ को जैन ने पिछले सप्ताह नोटिस भेजा है और दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और इंडिया सीमेंट्स ने पूर्व कप्तान के NCA के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था।

Created On :   7 Aug 2019 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story