भारतीय महिला टीम की शर्मनाक हार, 13 रनों से झेलनी पड़ी पाकिस्तान के हाथों हार, 6 साल बाद पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया

Embarrassing defeat of Indian womens team, Pakistan won the match by 13 runs, first defeat in 6 years
भारतीय महिला टीम की शर्मनाक हार, 13 रनों से झेलनी पड़ी पाकिस्तान के हाथों हार, 6 साल बाद पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया
महिला एशिया कप 2022 भारतीय महिला टीम की शर्मनाक हार, 13 रनों से झेलनी पड़ी पाकिस्तान के हाथों हार, 6 साल बाद पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया
हाईलाइट
  • इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान महिला टीम ने भारत को 2 रनों से मात दी थी।

डिजिटल डेस्क,सिल्हट। महिला एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। सिल्हट के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 13 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। पिछले 6 सालों में पहली बार हैं जब भारतीय महिला टीम को टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के हाथों हार मिली है। इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान महिला टीम ने भारत को 2 रनों से मात दी थी।   

डार से डरी भारतीय गेंदबाज 

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी महिला टीम ने 6 विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवरों में 137 रनों का सम्मान जनक टोटल हासिल किया। पाकिस्तान टीम की ओर से निदा डार ने अर्धशतकीय पारी खेली। निदा ने केवल 37 गेंदो पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।  

फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

138 रनों के छोटे टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम पूरे बीस ओवर भी ना खेल सकी। भारतीय पारी 19.4 ओवरों में सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से ऋचा घोस ने केवल 13 गेंदो पर 26 रनों की तेज पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने 3 विकेट चटकाएं। 

एशिया कप 2022 में मिली पहली हार 

गौरतलब है कि, इस महिला एशिया कप में भारतीय टीम की पहली हार हैं। भारतीय टीम का यह चौथा मुकाबला था इससे पहले खेले गए तीनों मुकाबलो में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। भारत ने अब तक श्रीलंका, मलेशिया और यूएई को क्रमश: 41, 30 और 104 रनों से मात दी थी।

6 सालों बाद पाकिस्तान ने दी मात 

बता दे कि, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम को बीते 6 सालों में पाकिस्तान से पहली हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान ने भारत को 2 रनों से मात दी थी। इस हार के बाद से भारतीय टीम ने लगातार 5 टी-20 मुकबलो में पाकिस्तान को मात दी थी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- स्मृति मंधाना, एस. मेघना, जेमाइमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान- मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू।

Created On :   7 Oct 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story