आईपीएल में वापसी को तैयार थे धोनी : बालाजी

Dhoni was ready to return to IPL: Balaji
आईपीएल में वापसी को तैयार थे धोनी : बालाजी
आईपीएल में वापसी को तैयार थे धोनी : बालाजी
हाईलाइट
  • आईपीएल में वापसी को तैयार थे धोनी : बालाजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिया गया और इसी के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर लौट गए। चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे और उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं।

बालाजी ने इंडिया टुडे से कहा, धोनी शानदार लग रहे थे। उनका ध्यान हमेशा की तरह अभ्यास पर था। वह हमेशा की तरह सामान्य थे। उन्होंने उसी तरह अभ्यास किया जिस तरह से पिछले साल दो साल पहले किया था। तैयारी की जहां तक बात है कुछ भी नहीं बदला है। उनका रुटीन, उनकी मानसिकता सब एक है। उन्होंने कहा, धोनी आईपीएल को लेकर काफी फोकस थे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार में एक चीज पर ध्यान देते हैं।

 

Created On :   30 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story