रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिल्ली टेस्ट, दूसरे दिन टीम इंडिया पर हावी हुए कंगारू, बनाई बढ़त

Delhi Test reached an exciting turn, Australia dominated Team India on the second day, took lead
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिल्ली टेस्ट, दूसरे दिन टीम इंडिया पर हावी हुए कंगारू, बनाई बढ़त
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिल्ली टेस्ट, दूसरे दिन टीम इंडिया पर हावी हुए कंगारू, बनाई बढ़त
हाईलाइट
  • टीम इंडिया ने लंच तक गंवाए 4 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की है। भारत को पहली पारी में 262 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त ली। जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 39 और लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं। उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा। वह 9 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इस तरह मेहमान टीम की भारत पर कुल बढ़त 62 रनों की बढ़त हो गई है। 

वहीं बात करें टीम इंडिया की पहली पारी की तो एक समय केवल 139 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर संभाला। दोनों ने क्रमश: 74 और 37 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। इस तरह भारत ने अपनी पहली पारी में 83.3 ओवर खेलकर 262 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। बता दें कि मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे। 

टीम इंडिया ने लंच तक गंवाए 4 विकेट

मैच के दूसरे दिन भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 21/0 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल अपने 4 रनों के निजी स्कोर के साथ दिन की शुरूआत करने मैदान पर उतरे। दोनों ने ड्रिंक्स तक टीम के स्कोर को 46 रनों तक पहुंचाया। इसके स्पिनर नाथन लियोन ने केएल राहुल को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन चलता किया। इस तरह भारत ने 66 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। 

इसके बाद कोहली और जडेजा ने लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार कराया। भारत को पांचवा झटका 125 रनों के स्कोर जडेजा के रूप में लगा। उन्हें 26 रनों के स्कोर पर टॉड मर्फी ने आउट किया। वहीं अंपायर के एक विवादास्पद फैसले के कारण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को भी पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली ने 44 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। इस भारत ने 139 रनों के स्कोर पर अपने शीर्ष 7 विकेट गंवा दिए। संकट में घिरी टीम इंडिया को अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी कर 250 रनों के करीब पहुंचाया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं टॉड मर्फी और मैथ्यु कुहमैन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस के खाते में एक विकेट गया। 

 

Created On :   18 Feb 2023 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story